तो दोस्तों आप लोगों का बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस पोस्ट में आज हम आपको बताएंगे कि आप परमैन क्रिएटर कैसे बन सकते हैं यूट्यूब पर बहुत ज्यादा परमैन क्रिएटर है। और बहुत लोग परमैन क्रिएटर बनना चाहते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कुछ आसान तरीके जैसे आप लोग परमैन के क्रिएटर्स बन सकते हैं तो चलिए शुरू करते आज के इस पोस्ट को।
Select Your Category And become Perman YouTube Creator
Make Different Type Of Perman Fan Made Story
तो दोस्तों अगर आपको परमैन क्रिएटर बनना है और अगर आप चाहे कोई सी फील्ड में क्यों ना हो चाहे वह परमैन के फैन मेड स्टोरी हो या फिर परमैन की ( A.M.V ) हो या फिर परमैन के ऊपर कोई जानकारी क्यों ना दे रहे हो आपको हमेशा एक बात ध्यान में रखना है कि आप को सबसे अलग वीडियोस बनानी है बहुत तो क्या करते हैं कि एक दूसरे की वीडियो छाप लेते हैं जिसे देखने वाले को भी कोई मजा नहीं आता है अगर आप लोग दूसरे की वीडियो को कॉपी करेंगे दूसरों की स्टोरी को कॉपी करेंगे तो देखने वाला भी यही सोचेगा की मैंने पहले यह स्टोरी देख चुका हूं और फिर वह आपकी स्टोरी नहीं देखेंगे और इससे आपका इंप्रेशन खराब होगा लोगों के बीच में तो अगर आपको कुछ भी करना है और मैंने क्रिएटर बनना है तो आप को सबसे अलग वीडियोस बनानी होंगी।
Take Patience And Become Perman Creator
अगर आपको भी परमैन क्रिएटर बनना है तो आपको कुछ धीरज रखना होगा नहीं तो बहुत लोग या करते हैं कि एक वीडियो अपने चैनल पर बना लेते हैं और सोचते हैं कि इस पर क्यों नहीं आ रहा है सब्सक्राइब नहीं बढ़ रहा है तो इस वजह से लोग डिमोटिवेटेड हो जाते हैं और चैनल पर वीडियो बनाना छोड़ देते हैं तो दोस्तों अगर आपको परमैन क्रिएटर बनना है तो यह बिल्कुल भी नहीं करना होगा आपको वीडियोस रेगुलर बनानी होगी पहले मेरे साथ भी होता था मेरे वीडियोस पर व्यू नहीं आते थे पर मैंने रेगुलर वीडियो बनाया औरअलग-अलग तरह की परमैन की फैन मेड स्टोरीज बनाई जो कि अभी तक की यूट्यूब पर नहीं बनाई गई थी इसी वजह से मेरा चैनल ग्रो कर गया अगर आप लोग को भी परमैन क्रिएटर बनना है तो आपको भी अलग-अलग तरह की वीडियो बनाना होगा और हमेशा रेगुलर आना पड़ेगा अपने चैनल पर।
Hi