हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे आज के नया पोस्ट में तो दोस्तों मैं हूं रेड आर्मी और आप देख रहे हैं रेड आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट को तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे शिनचेन से जुड़े कुछ ऐसे दिलचस्प और मजेदार चीजें जो आप लोग अभी तक नहीं जानते होंगे जी हां दोस्तों वही शिनचेन जो आप लोग टीवी पर देख कर बहुत ही मजे करते हैं इतना नटखट और शरारती बच्चा शायद ही कभी हुआ होगा तो आज शिनचेन से कुछ मजेदार चीजें बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस पोस्ट को।
वर्तमान में Shinchan Voice Dubber कौन है ?
तो दोस्तों आपके मन में एक सवाल तो हमेशा ही आता होगा कि शिनचेन की मधुर आवाज के पीछे कौन है तो शिनचेन को बहुत लोग ने अपनी आवाज दी है सबसे पहले शिनचेन को आवाज देने वाले का नाम था आकाश आहूजा और इन्होंने ही सबसे पहले शिनचेन को अपनी सुरीली आवाज दी थी जिसके बाद हम लोग देखते हैं कि शिनचेन बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो जाता है भारत में जिसकी वजह से शिनचेन की बहुत ही ज्यादा हो रही थी धीरे-धीरे जैसे आकाश आहूजा बड़े होते हैं उनकी आवाज में बहुत ज्यादा बदलाव आने लगता है तो इस वजह से उनकी आवाज में इतनी दम नहीं रह गई थी जितना पहले थी इस वजह से उनको बदलकर फिर किसी और को लाया गया फिर उन्होंने कुछ समय तक की शिनचैन को अपनी आवाज दी फिर उसके बाद से हम लोग देखते हैं वह भी बदल गए फिर आप किस समय में शिनचैन को जो आवास देने वाली है उनका नाम है आकांक्षा शर्मा और उनका यूट्यूब चैनल से जोड़ी बहुत ही मजेदार वीडियोस बनाएं करती है अगर आप उनके चैनल को देखते होंगे तो आप लोग को पता ही होगा उनकी वीडियोस कितनी अच्छी होती है।
Shinchan की मूवी भारत में प्रतिबंध क्यों है ?
दोस्तों आप लोग को शिनचैन की मूवीस बहुत ही ज्यादा पसंद होगी बात करें हम शिनचेन की मूवीस के बारे में तो 2017 में शिनचैन की एक आखरी मूवी आई थी जिसका नाम था शिनचेन मूवी कांटा लगा और उसके बाद से कोई भी मूवी शिनचेन की भारत में नहीं आती है अब तक की 3 साल हो गए हैं पर अभी तक की शिनचेन की कोई भी मूवी भारत में नहीं आई है तो ऐसे में शिनचेन के फैंस बहुत ही ज्यादा निराश हो चुके हैं तो बात करते हैं कि शिनचेन की मूवीस नहीं आ रही है तो उसके कुछ वजह हो सकती हैं जो कि मैं आपको इसमें बताता हूं पहली वजह तो यह होगी कि अभी जो शिनचेन की मूवीस का कॉपीराइट है वह बहुत ही महंगा है जिसकी वजह से डिजनी इंडिया उसे अभी खरीद नहीं पा रही है और जब तक की कॉपीराइट सस्ते नहीं होंगे तब तक कि डिजनी इंडिया कॉपीराइट नहीं खरीद सकती है और उसे हिंदी में डड्ब नहीं कर सकती है और अगर बात करें हम शिनचेन की लोकप्रियता के बारे में तो शिनचेन बहुत ही पॉपुलर है हर जगह।
क्यों भारत में Shin Chan के एपिसोड काट दिए जाते हैं ?
दोस्तों अगर आप लोग शिनचैन के एपिसोड हर दिन देखते हैं तो आप लोग को एक चीज हमेशा देखने को मिलती है कि शिनचेन के एपिसोड में कुछ ऐसे सीन होते हैं जो कि काट दिए जाते हैं अगर वही सीन हम जापानीज भाषा में देखें तो वह नहीं काटे जाते है पर इंडिया में आते ही उन सींस को काट दिया जाता है बहुत लोग को यह पता होगा कि यह सींस क्यों काट दिए जाते हैं पर बहुत लोग ऐसे भी हैं जिनको यह नहीं पता है कि यह क्यों किया जाता है तो चलिए मैं आपको बताता हूं। शिनचैन के सींस काटने के पीछे कोई लाभ नहीं है डिजनी इंडिया का पर शिनचैन के कुछ ऐसे सींस है जिसमें एडल्ट कॉन्टेंट दिखाया जाता है इस वजह से उसे हटा दिया जाता है। क्योंकि वह लोगों के ऊपर खराब प्रभाव ना डाला सकें इस वजह से उन्हें हटा दिया जाता है।
बड़े लोग Shin Chan को ज्यादा क्यों पसंद करते हैं ?
अगर बात करें हम लोग शिनचैन की तो शिनचैन को हर उम्र के लोग देखते हैं ऐसा क्यों होता है शिनचैन को बच्चे भी देखते हैं बड़े भी देखते हैं और जहां तक कि बूढ़े लोग भी देखते हैं शिनचैन सभी को क्यों पसंद आता है और बाकी सारे एनिमे जैसे कि डोरेमोन निंजा हथौड़ी यह ज्यादातर बच्चे क्यों देखते हैं और बड़े लोग डोरेमोन निंजा हथौड़ी को छोड़कर शिनचैन को ज्यादा क्यों देखना पसंद करते हैं तो यहां पर सीधी सी बात यह है शिनचैन में जो चीजें दिखाई जाती है वह बहुत ही कमाल की होती है और शिनचैन के जो डायलॉग और कॉमेडी होती है वह ज्यादातर बड़े लोग को बहुत ही अच्छी तरीके से समझ में आती है इस वजह से अगर छोटे बच्चे शिनचैन को ना देखते हो तो कम से कम उसे 17 से लेकर 24 साल के लोग जरूर देखते हैं इस वजह से शिनचैन बड़े लोगों में भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है
Shinchan मूवी में शिनचैन का चेहरा क्यों नहीं दिखा गया था ?
Shinchan Real Face |
Add Comment