दोस्तों हाल ही में डोरेमोन की सारी वॉइस को बदल दिया क्या है ऐसा करने की क्या वजह है ऐसा क्यों किया गया यह सब आज मैं किस पोस्ट में आप लोग को बताने वाला हूं तो बिना देर किए चलिए शुरू करते आज के पोस्ट को।
Disney India Change All Voices Of Doraemon In Season
Doraemon |
Fans Are Angry On Disney India
दोस्तों डोरेमोन की सारी आवाज बदल जाने के बाद जब फैंस ने डोरेमोन सीजन 18 के एपिसोड्स देखें उनको बहुत ही ज्यादा गुस्सा आया क्योंकि सारी आवाज एक ही बार में चेंज हो गई जिसकी वजह से एपिसोड में ज्यादा कुछ देखने को बचा ही नहीं जिसकी वजह से फैंस बहुत ही ज्यादा गुस्सा है वह डिज्नी इंडिया से मांग कर रहे हैं कि उन्हें फिर से पुराने वॉइस डाबर की ही डबिंग चाहिए डोरेमोन सीरियस में इसलिए वह डिज्नी इंडिया से इसके लिए मांग भी कर रहे हैं।
Doraemon Old Voice Artist Are Back In Future
तो दोस्तों अब आप लोग सोच रहे होंगे कि क्या हमें कभी भी पुराने वॉइस डाबर की आवाज सुनने को नहीं मिलेगी डोरेमोन सीरीज में तो ऐसा सच नहीं है हमे डोरेमोन के पुराने वॉइस डाबर की आवाज सुन सकते हैं और यह कैसे हो सकता है मैं आपको बताता हूं अगर डिजनी इंडिया को डोरेमोन के सीजन 18 से ज्यादा फायदा नहीं होता है और सीजन 18 की वजह से डिज्नी चैनल की टीआरपी गिरती है तो जाहिर सी बात है डिज्नी इंडिया को इससे बहुत ही ज्यादा नुकसान होगा और हो सकता है आने वाले समय में डिज्नी इंडिया अपनी गलती को समझे और फिर से पुराने वॉइस डाबर को डोरेमोन की डबिंग करने के लिए एक बार फिर से जिम्मेदारी देदे।
Reaction Of Old Doraemon Voice Artists After Seeing of Doraemon Season 18 Episodes
दोस्तों डोरेमोन के सीजन 18 के एपिसोड देखने के बाद डोरेमोन के पुराने वॉइस आर्टिस्ट की भी प्रतिक्रिया को जान लेते हैं दोस्तों डोरेमोन की ऑफिशियल वॉइस रह चुकी सोनल कौशल ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करके सब्सक्राइबर्स और फैंस को यह बताया था कि वह बहुत ही ज्यादा अपसेट हैं क्योंकि डोरेमोन की सारी वॉइस जो है वह बदल गई है उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने 2005 से लेकर 2018 तक की डोरेमोन को अपनी आवाज़ दी थी पर 2020 में डोरेमोन की सारी आवाज को एकदम से बदल दिया गया जिसकी वजह से वह बहुत ज्यादा परेशान थी और उन्होंने ज्यादा कुछ इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दिया।
Reaction Of Wajahat Hasan
दूसरे यूट्यूबर के बारे में बात कर लेते हैं जिनको आप सब लोग जानते ही होंगे जिनका नाम वजाहत हसन है वह भी ( Suneo ) की ऑफिशल वॉइस रह चुके हैं वह भी 15 साल से जब उनको भी यह पता चला कि डोरेमोन की सारी आवाज बदल दी गई हैं तो इस पर उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करके यह बताया था कि वह बहुत ही ज्यादा चौंकाने रह गए जब उन्होंने सीजन 18 का एपिसोड देखना और उसमें ( Suneo ) की आवाज उनकी नहीं थी वह बहुत ही ज्यादा घबरा गए उन्होंने अपनी वीडियो में यह भी बताया था कि उनको कोई भी मैसेज या फिर कहे उनसे कुछ भी पूछा नहीं गया कि हम डोरेमोन के जितने भी कैरेक्टर है उनकी आवाज को बदल रहे हैं ऐसा कुछ भी नहीं पूछा गया और सारी वॉइस को बदल दिया गया अचानक से वह बहुत ही ज्यादा निराश और दुखी है क्योंकि उन्होंने डोरेमोन में ( Suneo ) के कैरेक्टर को 15 साल से आवाज दी थी एकदम से वॉइस बदल दी गई जिसकी वजह से वह बहुत ही ज्यादा परेशान थे और उन्होंने अपनी वीडियो में यह भी कहा था कि भले ही ( Suneo ) की ऑफिशियल वॉइस कोई और हो पर आप मुझसे ( Suneo ) का कैरेक्टर रियल लाइफ में कोई और नहीं छीन सकता है।
Doraemon New Movie Comes With New Voice
तो दोस्तो आप लोग सोच रहे होंगे कि क्या डोरेमोन की नई मूवी में भी हमें डोरेमोन के नए वॉइस आर्टिस्ट की आवाज सुनने को मिलेगी जी हां दोस्तों ऐसा होना संभव है क्योंकि अगर यह नए वॉइस आर्टिस्ट डोरेमोन और बाकी कैरक्टर्स को अपनी आवाज देते रहते हैं तो हो सकता है की आने वाले समय में हमें डोरेमोन की नई मूवीस में डोरेमोन के नए आर्टिस्ट की आवाज सुनने को मिल सकती है।
Support New Voice Artist Of Doraemon
दोस्तों अगर आप लोगों को डोरेमोन के नए वॉइस आर्टिस्ट की आवाज पसंद आ रही है तो आप उनको सपोर्ट कर सकते हो
तो दोस्तों हो सकता है डिजनी इंडिया कुछ प्लान के साथ काम कर रही हो प्लान यह हो सकता है कि डिजनी इंडिया डोरेमोन की टीआरपी को लेकर कुछ करना चाहती हो इस समय हम देख रहे हैं डोरेमोन की टीआरपी भी थोड़ा काम है जिसकी वजह से डिज्नी इंडिया ने यह फैसला लिया हो तो अगर इस प्लान से टीआरपी अच्छी होती है डोरेमोन की तो हो सकता है की हमें आने वाले समय में डोरेमोन की यही वॉइस आर्टिस्ट डोरेमोन और बाकी कैरेक्टर्स को आवाज देते हुए दिखेंगे या फिर आने वाले समय में हो सकता है हमें फिर से डोरेमोन के पुराने वॉइस आर्टिस्ट की आवाज फिर से सुनने को मिल जाए इस पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं तो आज का यह पोस्ट पर खत्म होता है तब तक लिए बाय-बाय।
Ek Number Sir