Join Telegram
Shinchan

क्या Kazama और Himawari कि शादी Future में होती है?

क्या कजामा हिमवारी को पसंद करता है इस तरह की बहुत सारे सवाल है जो आपके दिमाग में आते होंगे तो आज इसी तरह के सवालों का जवाब मैं आपको देने वाला हूं तो पोस्ट बहुत ही ज्यादा मजेदार होने वाला है तो बिना देर किए चलिए शुरू करते आज के पोस्ट को?

Kazama Marry With Himawari ?

kazama and himawari
Kazama Marry With Himawari

तो दोस्तों यह बहुत सारे लोग अक्सर एक-दूसरे से पूछा करते हैं कि क्या सही में कजामा और हिमवारी की शादी भविष्य में होगी तो इन्हीं के कुछ सवालों का जवाब मैं आपको देता हूं तो हां अगर मैं आप लोग से बोलूं कि मुझे 60% और 40% लगता है कि कजामा और हिमवारी की शादी भविष्य में हो सकती है तो सबसे पहले मैं बता दूं कि क्यों कजामा और हिमवारी की शादी भविष्य में हो सकती है जिसका 60% चांस है तो दोस्तों पहले ही मैं बता दूं कि जब भी हम लोग शिनचैन के एपिसोड देखते हैं और जब कजामा हिमवारी से मिलता है तो उसको बहुत ही अच्छी तरीके से ट्रीट करता है और हम लोग देखते हैं कजामा के गाल होते हैं वह भी लाल हो जाते हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि कजामा हिमवारी को लेकर कुछ एक्साइटेड रहता है पर अब मैं कहूं कि मुझे 40% यह भी लगता है कि कजामा और हिमवारी की शादी भविष्य में नहीं होने वाली है तो दोस्तों आपने शिनचैन का एक एपिसोड देखा होगा जिसमें कजामा पहली बार हिमवारी से शिनचैन के घर पर हैं मिलता है उस दिन कजामा और हिमवारी आपस में बहुत खेलते हैं और जब कजामा अपने घर पर जाता है तब वह अपनी मॉम से कहता है कि मुझे भी हिमवारी जैसी छोटी बहन चाहिए अगर आपने यह वाला एपिसोड देखा होगा तो आपको पता ही होगा तो 40% जो है वह हमारी को अपनी बहन की तरह मानता है जिसकी वजह से कजामा और हिमवारी की शादी भविष्य में नहीं हो सकती है पर आप लोगों को पता ही होगा कि कोई भी एपिसोड अगर इंडिया में आता है तो उसकी डबिंग को थोड़ा बहुत चेंज भी किया जाता है तो हो सकता है कि यहां पर कजामा अपनी मॉम से कुछ और बोला चाहता हो पर इंडिया के एनिमेशन डबिंग वाले इस वर्ड को चेंज कर दे हो तो यहां पर मुझे यही लगता है कि 60% चांस है कि हमारी और कजामा की शादी हो सकती है और 40% चांस है कि हिमवारी और कजामा की शादी नहीं भी हो सकती है।

Ichan के Mom And Dad क्या करते हैं?

तो दोस्तों दूसरा सवाल शिनचेन एनिमे में एक लड़की रहती है जो शिनचैन को बहुत ही ज्यादा पसंद करती है जिसका नाम आईचैन रहता है तो बहुत लोग यह पूछ रहे थे कि आईचैन के मॉम डैड का क्या नाम है जी हां दोस्तों आईचैन की मॉम और डैड का क्या नाम है तो मैं आप लोगों को बता दूं आईचैन की मॉम और डैड का ज्यादा जिगर तो नहीं किया क्या है शिनचैन में पर फिर भी कुछ जगह ऐसी है जहां पर हमें दिखाया गया है आईचैन के मॉम और डैड के बारे में तो दोस्तों सबसे पहले हम लोग बात करते हैं आइचैन के डैड कौन है तो आईचैन की डैड जो है वह एक बहुत ही बड़े बिजनेसमैन है जो कि लंदन में रहते हैं और उनको एंटीक चीजें जमा करने का बहुत ही बड़ा शौक है और वह ज्यादातर एंटीक चीजें चाइना से लेकर आते हैं आइचैन के डैड का जिक्र शिनचैन के एनिमेशन शो में नहीं हुआ है पर आईचैन के डैड का जिक्र शिनचैन की मांगा के वॉल्यूम 434 में हुआ है चलिए आप बात करते हैं आईचैन की मॉम का क्या नाम है तो आईचैन की मॉम के बारे में भी जाता जानकारी नहीं है पर मैं आप लोगो को बता दूं कि आईचैन की मॉम शिनचैन के 434 एपिसोड में हमें दिखाई जा चुकी है और मांगा की बात करें तो वह 36 वॉल्यूम में भी दिखाई जा चुकी है

क्यों हमें Ichan Shinchan की मूवी में नहीं दिखाई गई?

तो दोस्तों एक और सवाल है जो आप लोग बहुत ही ज्यादा पूछते हैं कि आईचैन हमें शिनचैन की विलन और दुल्हन वाली मूवी में क्यों नहीं दिखाई गई थी इसका बहुत ही सिंपल सा जवाब है जो कि मैं आपको देता हूं। तो जब आईचैन का किंडर गार्डन स्कूल खत्म हो जाता है तो उसकी मॉम दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाती है जिसका नाम रहता है ( Hokkaido ) तू इसी की वजह से हमें शिनचैन की विलन और दुल्हन वाली मूवी में आईचैन नहीं दिखाई देती है।

हमेशा क्यों Principal Sir ही Horror Episodes की शुरुआत करते हैं?

दोस्तों एक आखिरी और सबसे ज्यादा पूछने वाला सवाल यह है कि शिनचैन के हर हॉरर एपिसोड की स्टार्टिंग प्रिंसिपल सर ही क्यों करते हैं।‌ जी हां दोस्ती ऐ सवाल बहुत ही ज्यादा पूछा जाता है तो मैं आप लोगों को इसका जवाब भी दे देता हूं तो दोस्तों जिन शिनचैन के हॉरर एपिसोड में हमें प्रिंसिपल सर दिखाई देते हैं तो वह एक स्पेशल सीरीज बनाई गई है तो उसका नाम है (C Shinchan The Urban Legend Series ) इनमें कुल 6 एपिसोड है और इन सभी 6 एपिसोड की स्टार्टिंग हमेशा प्रिंसिपल सर ही करते हैं ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि स्टार्टिंग से एक छोटी सी स्टोरी बता दि जाती है ताकि आपको आगे की स्टोरी देखने में ज्यादा इंटरेस्ट आए तो इसी वजह से हमेशा हॉरर एपिसोड की स्टार्टिंग प्रिंसिपल सर ही करते हैं

तो दोस्तों मैं आशा करता हूं आप लोग को आज कुछ अच्छी और बढ़िया चीजें पता चली होंगी शिनचैन से जोड़ी जो कि शायद आपको पहले नहीं पता होंगे। अगर और भी शिनचैन से जोड़ी ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट को भी फॉलो कर सकते हैं और अगर अभी तक कि आपने हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब नहीं किया है तो वहां पर भी सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि आपको दोनों जगह ऐसी जानकारी वाली वीडियो देखने को मिलती है तो मैं मिलता हूं आपको फिर किसी पोस्ट में तब तक लिए बाय-बाय।

About the author

Red Army

Add Comment

Click here to post a comment